05/08/2014

एक पिता अपने बेटे - Wonderful Motivational Stories for Life


एक पिता अपने बेटे के साथ पहाड़ों की सैर पर
निकला। अचानक बेटा गिर गया। चोट लगने पर उसके मुंह से
निकला , ' आह !!!'
तुरंत पहाड़ों में से कहीं - से आवाज आई - '
आह !!!'
बेटा अचरज में रह गया। उसने फौरन पूछा - तुम कौन हो ?
सामने से वही सवाल आया , ' तुम कौन हो ?'

04/08/2014

एक आदमी सागर के किनारे - Truth of Life Story in Hindi

एक आदमी सागर के किनारे टहल रहा था।
एका एक उसकी नजर चांदी की एक छड़ी पर पड़ी,
जो बहती- बहती किनारे आ लगी थी।
वह खुश हुआ और झटपट छड़ी उठा ली।
अब वह छड़ी ले कर टहलने लगा।
धूप चढ़ी तो उसका मन सागर में नहाने का हुआ।

जब हम मर जाते है - True Life Lesson to Learn

कृपया इसे पूरा पढ़ें....

जब हम मर जाते है,
हमारा कमाया हुआ पैसा बैंक में
या घर की तिजोरी में ही रह जाता है।
जब हम जिंदा रहते हैं
तब हमें ये पैसा कम लगता है
और इसको बढाने में लगे रहते है
और खर्च नहीं करते है।

एक चीनी धनवान मर गया और
अपनी विधवा को करीब 190 अरब डालर छोड़ गया।

03/08/2014

एक भारतीय विद्यार्थी - Funny Story of Intelligent Kid

एक भारतीय विद्यार्थी ने अमेरिका के एक स्कूल में
दाखिला लिया, स्कूल का पहला दिन था,
अध्यापिका बच्चों से सवाल कर रही थी।
अध्यापिकाः आईये अमेरिका के इतिहास पर नजर डालकर पढ़ाई
शुरु करते हैं। बताओ किसने कहा था 'मुझे आजादी दो या मौत
दे दो।'

पूरी क्लास खामोश रही सिर्फ भारतीय ने जवाब
दियाः पेट्रिक हैनरी 1775

02/08/2014

एक खेल का मैदान - Inspiring TeamWork Story


एक खेल का मैदान,,,
आठ लडकियाँ अल क़तर में दौड़ ( race ) लगाने के लिए
खड़ी हैं,,
ready
steady
और धायँ,,,
और पिस्तौल की आवाज़ के साथ ही आठों लडकियां दौड़
पड़ती हैं,,,
ब-मुश्किल वो सभी ४ या ५ मीटर आगे गयी होंगी की
एक लड़की फिसल कर गिर जाती है और उसे चोट लग
जाती है,,,

एक राजा को उपहार में - Motivational Story for Better Life


बहुत समय पहले की बात है , एक
राजा को उपहार में किसी ने बाज
के दो बच्चे भेंट किये ।

वे बड़ी ही अच्छी नस्ल के थे , और
राजा ने कभी इससे पहले इतने
शानदार बाज नहीं देखे थे।

राम कृष्ण के जीवन - Real Life Story of Ram Krishnan


राम कृष्ण के जीवन में एक अद्भुत घटना है। रामकृष्ण को जो लोग बहुत निकट
से जानते थे, उन सबको यह बात जानकर अत्यंत कठिनाई
होती थी कि रामकृष्ण जैसा परमहंस, रामकृष्ण जैसा समाधिस्थ
व्यक्ति भोजन के संबंध में बहुत लोलुप था। रामकृष्ण भोजन के लिए बहुत आतुर
होते थे, और भोजन के लिए इतनी प्रतीक्षा करते थे कई बार उठकर चोंके में
पहुंच जाते थे। और पूछते शारद को, बहुत देर हो गई।

01/08/2014

एक पंडित जी कई वर्षों तक काशी - Wonderful Story About Sin


एक पंडित जी कई वर्षों तक काशी में शास्त्रों का अध्ययन करने के बाद अपने गांव लौटे। गांव के एक किसान ने उनसे पूछा, पंडित जी आप हमें यह बताइए कि पाप का गुरु कौन है? प्रश्न सुन कर पंडित जी चकरा गए, क्योंकि भौतिक व आध्यात्मिक गुरु तो होते हैं, लेकिन पाप का भी गुरु होता है, यह उनकी समझ और अध्ययन के बाहर था।
पंडित जी को लगा कि उनका अध्ययन अभी अधूरा है, इसलिए वे फिर काशी लौटे। फिर अनेक गुरुओं से मिले। मगर उन्हें किसान के सवाल का जवाब नहीं मिला।

उठो आगे बडो - Insipring Story For Better Life


एक बौद्ध भिक्षुक भोजन बनाने के लिए जंगल से लकड़ियाँ चुन
रहा था कि तभी उसने कुछ अनोखा देखा ,
“कितना अजीब है ये !”, उसने बिना पैरों की लोमड़ी को देखते हुए मन ही मन
सोचा .
“ आखिर इस हालत में ये जिंदा कैसे है ?” उसे आशचर्य हुआ , “ और ऊपर से ये
बिलकुल स्वस्थ है ”

बेटी कि इज़ज़त करे - Difference Between Boy And Girl


बेटी निकलती है तो
कहते हो छोटे कपडे
पहन कर मत जाओ ....
पर बेटे से नहीं कहते
हो कि नज़रों मैं गंदगी
मत लाओ....