05/08/2014

एक पिता अपने बेटे - Wonderful Motivational Stories for Life


एक पिता अपने बेटे के साथ पहाड़ों की सैर पर
निकला। अचानक बेटा गिर गया। चोट लगने पर उसके मुंह से
निकला , ' आह !!!'
तुरंत पहाड़ों में से कहीं - से आवाज आई - '
आह !!!'
बेटा अचरज में रह गया। उसने फौरन पूछा - तुम कौन हो ?
सामने से वही सवाल आया , ' तुम कौन हो ?'

04/08/2014

एक आदमी सागर के किनारे - Truth of Life Story in Hindi

एक आदमी सागर के किनारे टहल रहा था।
एका एक उसकी नजर चांदी की एक छड़ी पर पड़ी,
जो बहती- बहती किनारे आ लगी थी।
वह खुश हुआ और झटपट छड़ी उठा ली।
अब वह छड़ी ले कर टहलने लगा।
धूप चढ़ी तो उसका मन सागर में नहाने का हुआ।

जब हम मर जाते है - True Life Lesson to Learn

कृपया इसे पूरा पढ़ें....

जब हम मर जाते है,
हमारा कमाया हुआ पैसा बैंक में
या घर की तिजोरी में ही रह जाता है।
जब हम जिंदा रहते हैं
तब हमें ये पैसा कम लगता है
और इसको बढाने में लगे रहते है
और खर्च नहीं करते है।

एक चीनी धनवान मर गया और
अपनी विधवा को करीब 190 अरब डालर छोड़ गया।

03/08/2014

एक भारतीय विद्यार्थी - Funny Story of Intelligent Kid

एक भारतीय विद्यार्थी ने अमेरिका के एक स्कूल में
दाखिला लिया, स्कूल का पहला दिन था,
अध्यापिका बच्चों से सवाल कर रही थी।
अध्यापिकाः आईये अमेरिका के इतिहास पर नजर डालकर पढ़ाई
शुरु करते हैं। बताओ किसने कहा था 'मुझे आजादी दो या मौत
दे दो।'

पूरी क्लास खामोश रही सिर्फ भारतीय ने जवाब
दियाः पेट्रिक हैनरी 1775

02/08/2014

एक खेल का मैदान - Inspiring TeamWork Story


एक खेल का मैदान,,,
आठ लडकियाँ अल क़तर में दौड़ ( race ) लगाने के लिए
खड़ी हैं,,
ready
steady
और धायँ,,,
और पिस्तौल की आवाज़ के साथ ही आठों लडकियां दौड़
पड़ती हैं,,,
ब-मुश्किल वो सभी ४ या ५ मीटर आगे गयी होंगी की
एक लड़की फिसल कर गिर जाती है और उसे चोट लग
जाती है,,,

एक राजा को उपहार में - Motivational Story for Better Life


बहुत समय पहले की बात है , एक
राजा को उपहार में किसी ने बाज
के दो बच्चे भेंट किये ।

वे बड़ी ही अच्छी नस्ल के थे , और
राजा ने कभी इससे पहले इतने
शानदार बाज नहीं देखे थे।

राम कृष्ण के जीवन - Real Life Story of Ram Krishnan


राम कृष्ण के जीवन में एक अद्भुत घटना है। रामकृष्ण को जो लोग बहुत निकट
से जानते थे, उन सबको यह बात जानकर अत्यंत कठिनाई
होती थी कि रामकृष्ण जैसा परमहंस, रामकृष्ण जैसा समाधिस्थ
व्यक्ति भोजन के संबंध में बहुत लोलुप था। रामकृष्ण भोजन के लिए बहुत आतुर
होते थे, और भोजन के लिए इतनी प्रतीक्षा करते थे कई बार उठकर चोंके में
पहुंच जाते थे। और पूछते शारद को, बहुत देर हो गई।

01/08/2014

एक पंडित जी कई वर्षों तक काशी - Wonderful Story About Sin


एक पंडित जी कई वर्षों तक काशी में शास्त्रों का अध्ययन करने के बाद अपने गांव लौटे। गांव के एक किसान ने उनसे पूछा, पंडित जी आप हमें यह बताइए कि पाप का गुरु कौन है? प्रश्न सुन कर पंडित जी चकरा गए, क्योंकि भौतिक व आध्यात्मिक गुरु तो होते हैं, लेकिन पाप का भी गुरु होता है, यह उनकी समझ और अध्ययन के बाहर था।
पंडित जी को लगा कि उनका अध्ययन अभी अधूरा है, इसलिए वे फिर काशी लौटे। फिर अनेक गुरुओं से मिले। मगर उन्हें किसान के सवाल का जवाब नहीं मिला।

उठो आगे बडो - Insipring Story For Better Life


एक बौद्ध भिक्षुक भोजन बनाने के लिए जंगल से लकड़ियाँ चुन
रहा था कि तभी उसने कुछ अनोखा देखा ,
“कितना अजीब है ये !”, उसने बिना पैरों की लोमड़ी को देखते हुए मन ही मन
सोचा .
“ आखिर इस हालत में ये जिंदा कैसे है ?” उसे आशचर्य हुआ , “ और ऊपर से ये
बिलकुल स्वस्थ है ”

बेटी कि इज़ज़त करे - Difference Between Boy And Girl


बेटी निकलती है तो
कहते हो छोटे कपडे
पहन कर मत जाओ ....
पर बेटे से नहीं कहते
हो कि नज़रों मैं गंदगी
मत लाओ....

13/07/2014

आज सवेरे,सवेरे,अख़बार मे - Poetic Truth of Life

आज सवेरे,सवेरे,अख़बार मे
शोक समाचार के कालम मे,
अपनी फ़ोटो को देखँ हैरान था,
आश्चर्य,,क्या मैं मर गया हू,?
या किसी मसखरे का शिकार हो गया हू,

एक बार एक शिक्षक संपन्न परिवार - Heart Touching Moral Stories


एक बार एक शिक्षक संपन्न परिवार से सम्बन्ध रखने वाले एक युवा शिष्य के साथ कहीं टहलने निकले . उन्होंने देखा की रास्ते में पुराने हो चुके एक जोड़ी जूते उतरे पड़े हैं , जो संभवतः पास के खेत में काम कर रहे गरीब मजदूर के थे जो अब अपना काम ख़त्म कर घर वापस जाने की तयारी कर रहा था .

शिष्य को मजाक सूझा उसने शिक्षक से कहा , “ गुरु जी क्यों न हम ये जूते कहीं छिपा कर झाड़ियों के पीछे छिप जाएं ; जब वो मजदूर इन्हें यहाँ नहीं पाकर घबराएगा तो बड़ा मजा आएगा !!”

10/07/2014

एक दंपत्ति ने जब अपनी शादी की - Funny Married Couple Story

एक दंपत्ति ने जब अपनी शादी की 25 वीं वर्षगांठ मनाई तो एक स्थानीय समाचार पत्र का संवाददाता उनका साक्षात्कार लेने उनके घर जा पहुंचा। दरअसल वे दंपत्ति अपने शांतिपूर्ण और सुखमय विवाहित जीवन के लिये पूरे कस्बे में प्रसिध्द हो चुके थे। उनके बीच कभी कोई तकरार नाम मात्र के लिये भी नहीं हुई।
संवाददाता उनके सुखी जीवन का राज जानने के लिये उत्सुक था।

बुरे लोग - Moral Story Must Read

---:बुरे लोग :-----
एक विमान में एक गोरे अंग्रेज ने एकोनॉमी क्लास में सीट बुक कराई ! जब वो अपनी सीट के पास पहूचा तो देखा वहाँ उसकी बगल वाली सीट पर एक काली अफ्रीकन महिला बेठी थी ! उसे गुस्सा आ गया ! उसने विमान परिचारिका को बुलाया और गुस्से से कहा "में इस काली भद्दी और बुरी महिला के साथ नहीं बेठ कर यात्रा नहीं कर सकता मेरी सीट बदल दी जाये" !

एक गरीब आदमी अपनी पत्नी - True Meaning of Love Stories

एक गरीब आदमी अपनी पत्नी के साथ रहता था।
एक दिन पत्नी ने अपने लिए एक कंघे
की फरमाइश की ताकि वह अपने लम्बे
बालों की देखभाल ठीक से कर सके।
पति ने बहुत दुखी मन से मना करते हुए
बताया कि पैसे न होने के कारण वह
अपनी घड़ी का टूटा हुआ पट्टा भी नहीं सुधरवा पा रहा है।

09/07/2014

एक दंपत्ति ने जब अपनी शादी की - Funny Couple Story

एक दंपत्ति ने जब अपनी शादी की 25 वीं वर्षगांठ मनाई तो एक स्थानीय समाचार पत्र का संवाददाता उनका साक्षात्कार लेने उनके घर जा पहुंचा। दरअसल वे दंपत्ति अपने शांतिपूर्ण और सुखमय विवाहित जीवन के लिये पूरे कस्बे में प्रसिध्द हो चुके थे। उनके बीच कभी कोई तकरार नाम मात्र के लिये भी नहीं हुई।
संवाददाता उनके सुखी जीवन का राज जानने के लिये उत्सुक था।

08/07/2014

आजकल के प्रेमी - Heart Touching Sad Love Story

आजकल के प्रेमी और ये चिड़िया एक जैसे हैं... सही कहा ना???
पहले पूरा पढ़ें उसके बाद ही प्रतिक्रिया दें।
.
.
.
.
एक दिन चिड़िया बोली - मुझे छोड़ कर कभी उड़
तो नहीं जाओगे ?
चिड़ा ने कहा - उड़ जाऊं तो तुम पकड़ लेना.
चिड़िया-मैं तुम्हें पकड़ तो सकती हूँ,
पर फिर पा तो नहीं सकती!

तुम्हारे कदमों में मेरी ज़न्नत है - Funny Shayari for Lovers

१-तुम्हारे कदमों में मेरी ज़न्नत है
ये कहकर मेरा सीना गर्व से तना था
जब ध्यान से देखा तो उसका पाँव गोबर मे सना था

२- अभी तो बाल तुम्हारे छोटे - छोटे थे, अचानक कैसे बड़े हो गये
अरे शैम्पू करके आई थी, हवा चली, ये खड़े हो गये

एक औरत हाथ में हथौड़ा लिये - Funny Short Story


एक औरत हाथ में हथौड़ा लिये अपने बेटे के स्कूल में पहुंची और
चपरासी से पूछ्ने लगी- "शुक्ला मैडम की क्लास कौन सी है?"
क्यों पूंछ रही है?"- हथौड़े को देखकर चपरासी ने डरते हुये पूंछा.
"अरे वो मेरे बेटे की क्लास टीचर है."-हथौड़ा हिलाते हुये वो औरत
उतावलेपन से बोली.

भला का उल्टा लाभ होता - Beautiful Poem About Life

---- हरिवंशराय बच्चन ....  
कुए में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है,
तो भरकर बाहर आती है...
जीवन का भी यही गणित है,
जो झुकता है वह
प्राप्त करता है...
जीवन में किसी का भला करोगे,
तो लाभ होगा...
क्योंकि भला का उल्टा लाभ होता है ।

06/07/2014

एक पागलखाने के सामने - Funny Interesting Short Story

एक बार की बात है, एक पागलखाने के सामने किसी व्यक्ति की कार पंचर हो गयी।
कार को रुकते देखकर पागलखाने की दिवार से झांकते हुए एक पागल ने पूछा:
'ओ भाई साहब, क्या हुआ?'
उस व्यक्ति ने जवाब दिया: 'कुछ नही'।
उस व्यक्ति ने कार से उतर कर पहिया बदलने के लिये पंचर वाले पहिये के चारो बोल्ट निकाले ही थे
कि भैंसो का झुंड आ गया।
वह व्यक्ति उठ कर एक तरफ खडा हो गया।
जब भैंसे चली गयी वह व्यक्ति वापिस टायर लगाने के लिये आ गया।
परंतु उसने देखा, चारो नट-बोल्ट गायब थे। वह परेशानी से इधर-उधर ढूढने लगा।

माँ बाप का दिल कभी मत दुखाना - Heart Touching Sad Story

हैलो माँ ... में रवि बोल रहा हूँ...., कैसी हो माँ....?
मैं.... मैं…ठीक हूँ बेटे.....,
ये बताओ तुम और बहू दोनों कैसे हो?
हम दोनों ठीक है
माँ...आपकी बहुत याद आती है….
अच्छा सुनो माँ, में अगले महीने इंडिया आ रहा हूँ.....तुम्हें लेने।

'ईश्वर' बैठा है, तू हिसाब ना कर - Beautiful Life Poem in Hindi

तजुर्बे ने एक बात सिखाई है..
किसी की गलतियों को बेनक़ाब ना कर,
'ईश्वर' बैठा है, तू हिसाब ना कर.

 मुश्किलें जरुर है, मगर ठहरा नही हूँ मैं.
मंज़िल से जरा कह दो, अभी पहुंचा नही हूँ मैं.

एक दर्जी का बेटा - Motivational Story Neddle And Scissor

एक दिन किसी कारण से स्कूल में छुट्टी की घोषणा होने के कारण,
एक दर्जी का बेटा, अपने पापा की दुकान पर चला गया ।
वहाँ जाकर वह बड़े ध्यान से अपने पापा को
काम करते हुए देखने लगा ।
उसने देखा कि उसके पापा कैंची से कपड़े को काटते हैं
और कैंची को पैर के पास टांग से दबा कर रख देते हैं ।

फिर सुई से उसको सीते हैं और सीने के बाद सुई को
अपनी टोपी पर लगा लेते हैं।

एक दिन अकबर ने बीरबल - Akbar Birbal Moral Stories

एक दिन अकबर ने बीरबल के सामने सहसा 3 प्रश्न उछाल दिए.......
प्रश्न थे- 'ईश्वर कहाँ रहता है?'
'वह कैसे मिलता है'
और वह करता क्या है?''
बीरबल इन प्रश्नों को सुनकर सकपका गये और बोले- ''जहाँपनाह! इन
प्रश्नों के उत्तर मैं कल आपको दूँगा।"

05/07/2014

एक बहुत ताकतवर शेर रहता था - Panchtantra Story About EGO


बहुत समय पहले की बात है हिमालय के जंगलों में एक बहुत ताकतवर शेर रहता था . एक दिन उसने बारासिंघे का शिकार किया और खाने के बाद अपनी गुफा को लौटने लगा. अभी उसने चलना शुरू ही किया था कि एक सियार उसके सामने दंडवत करता हुआ उसके गुणगान करने लगा .

उसे देख शेर ने पूछा , ” अरे ! तुम ये क्या कर रहे हो ?”

” हे जंगल के राजा, मैं आपका सेवक बन कर अपना जीवन धन्य करना चाहता हूँ, कृपया मुझे अपनी शरण में ले लीजिये और अपनी सेवा करने का अवसर प्रदान कीजिये .” , सियार बोला.

दिल को छू लेने वाली सच्ची कहानी - Short Moral Stories

एक दिल को छू लेने वाली सच्ची कहानी......
मैं एक दुकान में खरीददारी कर रहा था,
तभी मैंने उस दुकान के कैशियर को एक ५-६ साल के लड़के
से बात करते हुए देखा |

कैशियर बोला: "माफ़ करना बेटा, लेकिन इस गुड़िया को खरीदने
के लिए तुम्हारे पास पर्याप्त पैसे नहीं हैं|"
फिर उस छोटे-से लड़के ने मेरी ओर मुड़ कर मुझसे पूछा
''अंकल, क्या आपको भी यही लगता है कि मेरे पास पूरे पैसे नहीं हैं?''

कोर्ट मार्शल - Inspirational Story of Soldier

"कोर्ट मार्शल"
आर्मी कोर्ट रूम में आज एक
केस अनोखा अड़ा था
छाती तान अफसरों के आगे
फौजी बलवान खड़ा था
बिन हुक्म बलवान तूने ये
कदम कैसे उठा लिया
किससे पूछ उस रात तू
दुश्मन की सीमा में जा लिया
बलवान बोला सर जी! ये बताओ
कि वो किस से पूछ के आये थे
सोये फौजियों के सिर काटने का
फरमान कोन से बाप से लाये थे

मेरी सुई गम हो गयी है - Motivational Stories on Success in Hindi

एक बार किसी गाँव में एक बुढ़िया रात के अँधेरे में अपनी झोपडी के बहार कुछ खोज रही थी .
तभी गाँव के ही एक व्यक्ति की नजर उस पर पड़ी,
व्यक्ति ने पूछा.  “अम्मा इतनी रात में रोड लाइट के नीचे क्या ढूंढ रही हो ?” ,

यह तो एक अमूल्य हीरा है - Best Moral Stories in Hindi

एक हीरा व्यापारी था जो हीरे का बहुत
बड़ा विशेषज्ञ माना जाता था, किन्तु गंभीर
बीमारी के चलते अल्प आयु में ही उसकी मृत्यु
हो गयी . अपने पीछे वह अपनी पत्नी और बेटा छोड़ गया .