04/08/2014

जब हम मर जाते है - True Life Lesson to Learn

कृपया इसे पूरा पढ़ें....

जब हम मर जाते है,
हमारा कमाया हुआ पैसा बैंक में
या घर की तिजोरी में ही रह जाता है।
जब हम जिंदा रहते हैं
तब हमें ये पैसा कम लगता है
और इसको बढाने में लगे रहते है
और खर्च नहीं करते है।

एक चीनी धनवान मर गया और
अपनी विधवा को करीब 190 अरब डालर छोड़ गया।

उसकी विधवा ने उनके ड्राईवर से शादी कर ली।
कुछ समय बाद ड्राईवर की बीवी भी मर गयी।
ड्राईवर ने कहा
" मै सारी उम्र ये सोचता रहा के मै अपने मालिको के लिए काम करता हूँ लेकिन आज मुझे ऐसा लग रहा है की मालिक लोग मेरे लिए काम करते थे"
एक कटु सत्य:
ज़िन्दगी जायदा उम्र तक जीना और स्वस्थ रहना जायदा जरूरी है
बजाय के अधिक धन संचय के।
जीवन की कुछ सचाइयां:
एक महंगे मोबाइल फ़ोन के 70% आकर्षण हम उपयोग नहीं कर पाते।
एक बहुत महंगी कार की 70% रफ़्तार की हमें जरूरत नहीं है।
एक आलीशान बंगले का हम 70% उपयोग नहीं कर पाते।
एक कपड़ो से भरी अलमारी के 70% कपडे हम नहीं पहन पाते।
एक पूरी ज़िन्दगी की कमाई का 70% हम दुसरो के उपयोग के लिए छोड़ जाते हैं।
इसलिए हम जो 30% का उपभोग करते हैं उसका पूर्ण उपयोग करे और इसमें ही सीमित रहने का प्रयास करे।
और अंत में मित्रो....
थोडा है थोड़े की जरूरत है। जियो दिलसे दोस्त....ज़िन्दगी न मिलेगी दुबारा।

No comments:

Post a Comment

अपनी प्रतिक्रिया दें ...